Menu

एलर्जी लक्षण, कारण, एलर्जी इलाज- Allergy symptoms, causes, treatment

images (4)

एलर्जी लक्षण, कारण, इलाज : एलर्जी नाक, आँख ,गाला, त्वचा व खान पान से सम्बंधित होती है। साधारणतय एलर्जी के कारणों में मौसम, पुष्प पराग एवं कण, धूल, धुआं, मिटटी, पुराने अनाज की गंध, जानवरों के संपर्क से, सौंदर्य प्रशाधनों से, कीड़े पीली माखी आदि के काटने से, खाद्य पदार्थों से एवं कुछ अंग्रेजी दवाओ के उपयोग से एलर्जी हो सकती है किन्तु कभी कभी पूरे शरीर में एक साथ भी हो सकती है जो की गंभीर हो सकती हैl एलर्जी किसी भी पदार्थ से, मौसम के बदलाव से या आनुवंशिकता से हो सकती है।  Alerji, Eerji kaise hoti hai, Elarji kya hai, elarji kyon hoti hai, elarji ka Elaj kaise karin ?

एलर्जी के लक्षण
1.छीकें आना, नाक बंद होना, जुकाम होना, नाक में खुजली होना एवं नाक बहना
2.आंखे लाल होना, आँखों में पानी आना ,जलन होना, आँखों में खुजली होना।
3.खुजली होना।
4.चमड़ी का लाल होना।
images (1)
5.लाल लाल दाने पड़ना।
6.शरीर के दानों वाली जगह पर सूजन एवं खुजली होना।
7.बारिस के मौसम में त्वचा के एलर्जी की संभावना काफी बढ़ जाती हैं जिससे त्वचा पर खुजली होना, दाने निकलना, एक्जिमा,पित्ती उछलना खुजली के कारण पानी का रिसाव होना आदि सामिल हैl
8.कुछ लोगों को खाने पीने की चीजों से जैसे दूध, अंडे, मछली, चॉकलेट आदि से एलर्जी होती हैl
9.एलर्जी के कारण कुछ लोंगो को अस्थमा नाम की बीमारी हो जाती है, इस स्थित में रोगी को साँस लेने में परेशानी होती है, फेफड़ों में सूजन होना व् जलन होना आदि।
10.गले में तेज जलन एवं दर्द होना।
11.पेट में दर्द होना।
12.कभी कभी कुछ लोगों के पूरी शरीर में एलर्जी हो जाती है जिससे गंभीर स्तिथि उत्पन्न हो जाती है ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाना चाहिए l
13.चेहरा, होंठ आँखों में सूजन होना।
14.अंग्रेजी दवाओं से एलर्जी।
15.ततैया (बड़ी पीली मक्खी) मधु मक्खी आदि के काटने से एलर्जी।
16.दर्द की गोलियां,सल्फा ड्रग्स एवं कुछ एंटीबायोटिक दवाएं भी सामान्य से गंभीर एलर्जी के लक्षण उत्पन्न कर सकती हैं l
17.जी मितलाना (मिचलाना), एवं डायरिया की शिकायत होना।
18.कपडे की धुल एवं पुराने कपड़ों की गंध से अलेर्जी।
19.किचन, वॉश रूम एवं हाल में शुद्ध हवा के लिए एक्जॉस्ट फैन का न लगा होना।
पोलोथीन एवं प्लास्टिक की वस्तुओं के स्तेमाल से। याद रखे इधर उधर बिखरी हुई प्लास्टिक और पोलोथीन को गाय जैसे दुधारू पशु खा जाते हैं जो की उनके पेट में फंसकर सड़ता रहता है जिससे पशु तो रोगग्रस्त होता ही है साथ में उसका दूध भी विषैला हो जाता है जिसे हम खाने और पिने के रूप में स्तेमाल करते हैं। अतः यह हम सब का दायित्व है की पॉलीथिन से बचे और बचाएं।

यौवन की सुंदरता में नारियल के रहस्य – Click Here

बवासीर का घरेलू रामबाण इलाज तुरंत बवासीर से छुटकारा पाने के मूल मन्त्र

images (3)

एलर्जी के कारण
1.आँखों की एलर्जी आंखे लाल होना, आँखों में पानी आना, ऑंखें सूजन आँखों में एवं आँखों के आस पास खुजली होना।
images (8)
2.नाक की अलेर्जी नाक जाम होना, बार बार जुकाम होना, बार बार छींके आना, नाक से पानी आना, नाक में खुजली होना, नाक के अंदर सुरसुराहट महसूस करना एवं नाक लाल होना आदि।
3.अनुवांशिक एलर्जी कुछ लोगों को अनुवांशिक कारणों से एवं परिवार के सभी लोगों को एलर्जी के कारण अस्थमा हो सकता है।
4.मौसम की एलर्जी अचानक मौसम बदलने से, अचानक बादल होने से, किसी किसी को अचानक धुप में आने से भी अलेर्जी हो सकती है।
5.प्रदूषण से एलर्जी गाड़ी मोटर और कारखानों से निकांले वाल धुआं एवं कैमिकल हवा और पानी को दूषित करते हैं ऐसे हवाओं एवं पानी के संपर्क में आने से एलर्जी हो सकती है।
6.त्वचा की एलर्जी त्वचा में खुजली होना, त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना, सूजन आना पित्ती उछालना आदि।
7.खाने से एलर्जी कुछ लोंगो को टमाटर, खीरा, दूध, अंडा, मछली आदि से भी अलेर्जी हो सकती है जिसके प्रणामस्य रूप पेट में दर्द, उलटी होना, गैस बनना, खुजली होना, लाल चकत्ते पड़ना जुलाब होना जैसे लक्षण नजर आते हैं।
8.मिलावटी खाद्य पदार्थ से एलर्जी बाजार में मिलने वाले कैमिकल युक्त मिलावटी खाद्य पटार्थ से भी एलर्जी होती है।
9.सौंदर्य प्रशाधन कैमिकलयुक्त सौंदर्य प्रशाधन जैसे पाउडर, लिपिस्टिक, शैम्पू, इत्र, साबुन, तेल आदि से एलर्जी हो सकती है।
10.नकली आभूषण विशेषकर महिलाओं को नकली धातु के गहनों से एलर्जी हो सकती है।
11.धातु से एलर्जी कुछ लोंगो को सोना, चाँदी, लोहा, अलमूनियम इत्यादि से एलर्जी हो सकती है।
12.बालों की एलर्जी कुछ लोगों को बालों को कलर करने के लिए कैमिकल युक्त डाई का इस्तेमाल करने से एलर्जी होती है जो की बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती है।
13.अंग्रेजी दवा से एलर्जी अंग्रेजी दर्दनाशक दावा, सैफ, ड्रगस, पेंसिलीन जैसे दवाइयों से एलर्जी हो सकती है।
14.धुआं एवं धूल के कण वाहन चलाते समय विषैले धुएं एवं धूल युक्त दूषित हवा से भी एलर्जी होती है।
15.वातावरण गंदे वातावरण से भी एलर्जी होती है।
16.घर के विस्तर घर में रखे हुए विस्तर पुराने सामान से भी एलर्जी होती है।
17.कीट पतंग घर एवं आस पास के वातावरण में फैले कीट पतंग, मकड़ी, काकरोच आदि से एलर्जी हो सकती है।
18.वनस्पतियो से एलर्जी कुछ वनस्पतियों एवं पौधों के फूल के कण एवं पराग से एलर्जी हो सकती है।
19. Note:पुष्प एवं पराग से एलर्जी यदि आपको पराग से एलर्जी (pollen allergy) है तो आप शहद का सेवन करने से बचें क्योंकि शहद का उपयोग करने से आपकी एलर्जी प्रतिक्रियाएं बढ़ सकती है।

images (9)

एलर्जी से बचने के शरल तरीके/उपायपरहेज ही एलर्जी का सबसे अच्छा उपचार है, जिन बस्तु एवं पदार्थों से एलर्जी है उससे हमेसा दूरी बनाये रखे। एलर्जी से बचने के कुछ शरल तरीके निम्नलिखित हैं:-
1.कभी भी एलर्जी को नार्मल न ले, लक्षण नजर आते हे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
2.बाइक चलाते समय मुंह और नाक पर रुमाल बांधे, आँखों पर धूप का चस्मा लगायें l
3.जिन चीजों से एलर्जी है उन्हे पहचाने और उनसे दूर रहे l
4.घर की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें l
5.घर की सफाई करते समय मुह पर कपड़ा बांध कर रखें।
6.ठंढे वातावरण से बचें l
7.जिन पालतू जानवरों से एलर्जी है उन्हें दूर रखेंl
images (6)
8.कॉस्मेटिक और क्रीम का इस्तेमाल कम करें l
9.जिन खाने पीने की वस्तुओं से एलर्जी है उनसे दूर रहें।
10.घर के अस पास गंदगी न फ़ैलाने दें साफ सफाई का ध्यान रखे।
11.बहार धूप से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी न पियें और न ही पंखे के निचे बैठे।
12.अचानक ठन्डे वातावरण से गर्म एवं गर्म से ठाड़े में न जाएँ।
13.घर के कपडे जैसे रजाई, गड्ढे, तकिया, कम्बल एवं पहनने के कापड़ी गर्म पानी से धोये और समय समय पर धूप दिखयें।
14.आंख एवं नाक को धूल मिटटी और धुआं से बचाएं /
15.वनस्पतियां एवं फूल पौधों से दूरी बनाये रखे जिनसे एलर्जी है।
16.बाजार के खाने और होटल के खाने से बचे घर का भोजन सर्बदा अच्छा होता है।
17.माँ का स्तनपान बच्चे को एलर्जी से दूर रख सकता है।
images (10)
18.बच्चो को दुछ समय के लिए अन्य बच्चो के साथ धूल मिटटी में खेलना चाहिए एवं बच्चो की साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए।
19.बालो को कलर करने से पहले किसी बे कलर व् डाई का टेस्ट जरूर करना चाहिए।
20.पोलोथीन एवं नाइलोन की बस्तुवों के स्तेमाल से बचे।
21.समय समय पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लेते रहन चाहिए।

इसे भी पढ़ें:

All India Army Rally Bharti Program 2019-2020
ऑल इण्डिया आर्मी रैली भर्ती प्रोग्राम
All ARO NotificationClick Here

सुंदरकांड हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें

Hindi: Allergy ki dave, alerji ka upachar, alargi ke karan, allergy kaise thik ho, allerji ke gharelu upchar, allergy kee deshi dava, allergy ke ayurvedik upchar. Allergy symptoms, causes, treatment

घर की देशी दवाएं अपनाएं स्वस्थ रहने के लिए नीचे पढ़ें स्वास्थ संजीवनी रहस्य
शहद/ मधु सेक्सुअल पावर के लिए रामबाण औषधि है - Click Here
नारियल के जूस, फल, फूल, तेल, नारियल के पानी की अमृत औषधियां
अजवायन के औषधीय गुण, सेवन विधि, घरेलू उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ
गिलोय के चमत्कारी चिकित्सीय गुण, सेवन विधि, घरेलू उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ
अखरोट के औषधीय गुण, सेवन विधि, घरेलू उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ
अफीम के औषधीय गुण, सेवन विधि, घरेलू उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ
अजमोदा/अजमोद के औषधीय गुण, सेवन विधि, घरेलू उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ
अगस्त के औषधीय गुण, सेवन विधि, घरेलू उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ
वासा, अडूसा के औषधीय गुण, सेवन विधि, घरेलू उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ
ग्वारपाठा के औषधीय गुण, सेवन विधि, घरेलू उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ
गर्मी के मौसम में लू के घरेलू उपचार एवं बचाव के तरीके
घृतकुमारी या ग्वारपाठा या एलोवेरा की देशी दवाएं
काली राई के औषधीय गुण
एलर्जी लक्षण, कारण, एलर्जी इलाज
कडुवे बादाम की रामबाण दवा एवं अवगुण
अनार के औषधीय गुण
बादाम के 36 फायदे/ औषधीय गुण
बादाम तेल से लाभ/औषधीय गुण
नाक की एलर्जी के आसान उपचार एवं बचाव कैसे करें
वेदों, महापुरुषों के 365 अनमोल वचन

नाक की एलर्जी के कारण, लक्षण एवं उपचार के लिए क्लिक करें

Comments

Comments

15 Comments
  1. Rajkumar kashyap Reply
    • snkiranyadav Reply
    • snkiranyadav Reply
  2. ashok Reply
    • sunil tiwari Reply
    • Sunil tiwari Reply
  3. Anada Ram Meghwal Reply
    • snkiranyadav Reply
  4. kamal kishor Reply
    • snkiranyadav Reply
  5. PAWAN JAKHAR Reply
  6. Omveer Reply
  7. नरेंद्र कुमार Reply
  8. Ravendra singh Reply
    • snkiranyadav Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *