Menu

मुलायम सिंह परिवार राजनितिक दबदबा Modi, Mulayam, Lalu ki Rajniti

modi-mulalyam-laloo

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव परिवार : मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, प्रतीक यादव, अपर्णा यादव, आदित्य यादव, अक्षय यादव, तेजप्रताप यादव, अभिषेक यादव, धर्मेन्द्र यादव, अजन्त यादव, मृदुला यादव, प्रेमलता यादव, वंदना यादव, संध्या यादव एवं शीला यादव आदि का उत्तर प्रदेश की राजनीती में राजनितिक कद के अनुसार बोलबाल है।

मुलायम सिंह यादवसमाजवादी पार्टी के मुख्या एवं आजमगढ़ से लयकसभा सांसद
अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे, विधान परिषद् के सदस्य और 2012 से उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री
प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे (उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता यादव से) राजनीत से हटकर अपने निजी ब्यवसाय में
डिंपल यादव अखिलेश यादव की पत्नी एवं कन्नौज से सांसद
अर्पणा यादव मुलायम के छोटे प्रतीक की पत्नी, एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीती में आने की प्रबल इच्छा
शिवपाल सिंह यादव मुलायम सिंह के छोटे भाई, सपा राज्य इकाई के प्रमुख एवं कैबिनेट मंत्री
आदित्य यादवशिवपाल बेटे एवं उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के चैयरमैन
रामगोपाल यादव मुलायम सिंह के चचेरे भाई, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सदस्य
अक्षय यादव मुलायम सिंह चचेरे भाई रामगोपाल के बेटे और फिरोजाबाद से सांसद
तेजप्रताप यादव मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते एवं मैनपुरी से सांसद तथा लालू प्रसाद यादव के दामाद
मृदुला यादव मुलायम सिंह के भाई की बहू, तेजप्रताप यादव की माँ एवं सैफई से खंड विकास परिषद् की सदस्य
अभिषेक यादव मुलायम सिंह यादव के भतीजे एवं इटावा जिला पंचायत के चेयरमैन
प्रेमलता यादव मुलायम सिंह यादव की छोटे भाई राजपाल यादव की पत्‍नी एवं इटावा जिला पंचायत की अध्यक्ष
धर्मेंद्र यादवमुलायम सिंह यादव के भतीजे एवं बदायूं से सांसद
वंदना यादव मुलायम सिंह यादव के भतीजे, धर्मेन्द्र यादव की साली एवं हमीरपुर से जिला पंचायत की अध्यक्ष
संध्या यादव सपा सुप्रीमो मुलायम की भतीजी और सांसद धर्मेंद्र यादव की जुड़वां बहन एवं मैनपुरी जिला पंचायत की चेयरमैन
शीला यादव धर्मेन्द्र यादव के बहन, जिला विकास परिषद् की सदस्य
अजन्त यादव मुलायम सिंह यादव के साले एवं खंड विकास परिषद् के सदस्य
अंशुल यादव
मुलायम सिंह के भाई राजपाल यादव और प्रेमलता यादव के बेटे हैं अंशुल यादव. 2016 में इटावा से निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं. अंशुल यादव
सरला यादव
सरला यादव मुलायम सिंह के भाई एवं यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर शिवपाल यादव की पत्नी हैं । 2007 में जिला सहकारी बैंक इटावा की राज्य प्रतिनिधि बनाया गया था। सरला यादव को दो बार जिला सहकारी बैंक का राज्य प्रतिनिधि बनाया गया। 2007 के बाद लगातार दूसरी बार चुनी गई थी और अब कमान बेटे के हाथ में है।
अरविंद यादव
पारिवारिक मामलों की बात करें तो मुलायम सिर्फ अपने ही परिवार नहीं अपितु चचेरे भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव के परिवार को भी पूरा संरक्षण देते रहते हैं। इसी क्रम में मुलायम की चचेरी बहन और रामगोपाल यादव की 72 वर्षीया सगी बहन गीता देवी के बेटे अरविंद यादव ने 2006 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा और मैनपुरी के करहल ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख के पद पर निर्वाचित हुए।

मोदी मुलायम लालू के मधुर सम्बन्ध  कुछ ऐसे हैं :  Modi, Mulayam, Lalu OBC ki Rajniti

mulayam-singh-family

 अखिलेश यादव का जन्म, बाल्यकाल, शिक्षा, शारीरिक संरचना, राजनीतिक कैरियर Click here

इसे भी पढ़ें:

All India Army Rally Bharti Program 2019-2020
ऑल इण्डिया आर्मी रैली भर्ती प्रोग्राम
All ARO NotificationClick Here

सुंदरकांड हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments

Comments

No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *