Menu

हिम्मत न हारो : प्रेरणा सफलता की कुंजी है

प्रेरणा Inspiration: हमारी सफलता, हमारी जीत, हमारे बुलंद इरादे, हौसले एवम निरंतर प्रयास में निहित होती हैं। यदि हम अपने आप पर विश्वास रखें और निरंतर प्रयास करते रहे तो निः संदेह हम जीवन की किसी भी चुनौती का सामना करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं। जीवन में आने वाली हर बाधा को तोड़ सकता है हमारा खुद का अपने ऊपर का विश्वास,  ‘हिम्मत न हारो’। जीवन को नई दिशा देने के लिए चाँद प्रेरणादायक पंक्तियाँ प्रस्तुत हैं, हिम्मत न हारो, डटे रहो:-

अगर व्यक्ति अपनी पूरी लग्न के साथ कोई भी काम करता है, तब उसे कभी हार का मुँह देखना नही पड़ता है।

Agar vyakti apni poori lagan ke saath koi bhi kaam karta hai, tab usey kabhi haar ka muh dekhna nahi padta.

जब कोई काम बिगड़ जाए,
जैसा की कभी कभी होगा
जब रास्ता सिर्फ चढ़ाई का ही दिखता हो
जब पैसे कम और कर्ज ज्यादा हो
जब मुस्कराहट की इच्छा आह बने,
जब चिंताएं दबा रही हों तो सुस्ता लो, लेकिन हिम्मत न हारो

भूल भुलैया है ये जीवन
पगडंडियाँ जिसकी हमें पार करनी है
कई असफल तब लौट गए
पार होते गए जो आगे बढ़ते गए
धीमी रफ़्तार तो क्या
मंजिल को इक दिन पाओगे

सफलता छिपी असफलता में ही
जैसे शंका के बदल में आशा की चमक
नाप सकोगे क्या इतनी दूरी
दूर दिखती है लेकिन मुमकिन है यह नजदीक हो
डेट रहो चाहे कितनी भी मुश्किल हो
चाहे हालात जितने भी बुरे हों, लेकिन हिम्मत न हारो, डटे रहो।

Comments

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *