Menu

UP Education Board New Exam Syllabus 2017

1.  UP Education Board New Exam Syllabus 2017 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अगले सेशन से यूपी बोर्ड 11वीं और 12वीं का सेलेबस अलग करने जा रहा है। लम्बे समय से चल रही इस कवायद को अब अमली जामा पहनाने की बारी है। शासन से हरी झंडी  मिल चुकी है और नोटिफकेशन प्रिंटिंग के लिए गवर्नमेंट प्रेस में जा चुका है। यानी अगले सत्र में 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र सिर्फ इसी क्लास के सेलेबस पर एग्जाम देंगे। 12वीं में उन्हें सेपरेट सेलेबस मिलेगा और एग्जाम में प्रश्न भी इसी सेलेबस से पूछे जाएंगे।

2.   वर्तमान में दो कक्षाओं का था बोझ: यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिक्षा लेने वाले छात्रों को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 11वीं और 12वीं दोनों क्लास के सेलेबस को पढना होता था। क्योंकि बोर्ड परीक्षा के लिए सेलेबस मर्ज किया गया था। परीक्षाएं अब भी वे दोनों क्लासेज का अलग- अलग देते थे। बोर्ड के अधिकारियों का मानना था कि इससे छात्रों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इस परंपरा को बदलने की कवायद इस शिक्षा सेशन के शुरुआत में ही हो गई थी। अधिकारी मानते थे कि दोनों क्लासेज के सेलेबस को सेपरेट कर दिया जाय तो बोझ कम हो जाएगा और छात्र ज्यादा बेहतर दे पाएंगे।

3.    कोर्स को अलग करने के लिए रूप रेखा: यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट के सिलेबस में 11वीं व 12वीं का सिलेबस अलग करने का पूरा मसौदा तैयार कर लिया है। सिलेबस अलग होने के बाद वर्ष 2016-17 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अब उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई करेंगे। क्या- क्या 11वीं में पढ़ना होगा और क्या- क्या 12वीं में? इस पर अभी बोर्ड के ऑफिसर्स कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन, इतना जरूर बताते हैं कि एक पखवारे के भीतर तस्वीर साफ हो सकती है।

4.   माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने दी हरी झंडी: यूपी बोर्ड की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल इंटरमीडिएट के सिलेबस को अलग करने की रूपरेखा को शासन की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने बताया कि बोर्ड ने एक्सपर्ट्स की मीटिंग में 11वीं व 12वीं के सिलेबस को अलग करने की कार्ययोजना बनाई है। इससे दोनों ही कक्षाओं का स्टैण्डर्ड बना रहेगा और विद्यार्थियों पर पड़ने वाले दो सालों के सिलेबस का अतिरिक्त बोझ कम हो जाएगा। विशेषज्ञों की राय से नए प्रारूप में तैयार किए गए सिलेबस को दोनों ही क्लासेज के लिए बैंलेंस करके तैयार किया गया है। नये सिलेबस के प्रस्ताव को शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। मंजूरी मिलने के बाद उसे नोटिफिकेशन के लिए गर्वनमेंट प्रेस में प्रिंटिंग के लिए भेज दिया गया है। आने वाले दस से पन्द्रह दिनों के अंदर नोटिफिकेशन तैयार हो जाएगा। इसके बाद नेक्स्ट ईयर के लिए यूपी बोर्ड में इसे शामिल कर दिया जाएगा। जिससे नए सत्र में 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिल सके। पाठ्यक्रम के सेपरेशन से 11वीं व 12वीं दोनों ही क्लासेज का स्टैण्डर्ड बना रहेगा और स्टूडेंट्स पर पड़ने वाले दो सालों के पाठ्यक्रम का अतिरिक्त बोझ कम हो जाएगा। विशेषज्ञों की राय से तैयार नए प्रारूप में दोनों ही क्लासेज के लिए प्रेशर को बैंलेंस किया गया है।

 

Comments

Comments

No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *