Menu

दाती महाराज का चरित्र जन्म जाति जीवनी-Dati Maharaj Biography in Hindi

दाती महाराज का परिचय, विशेषताएं चरित्र चित्रण जीवनी  Biography of Daati Maharaj in Hindi

परिचय: दाती महराज मेघवाल (दलित) समुदाय से आते हैं, मेघवाल समुदाय ढोलक बजाकर अपना परिवार पालता हैं, दाती महाराज के पिता देवाराम भी यही करते थे। मदन (दाती महाराज) जब 7 वर्ष के थे तो देवाराम की भी मौत हो गई थी। दाती महाराज बचपन में ही अनाथ हो गए थे, उनकी माता जी का देहांत बचपन में ही हो गया था। दाती महाराज की विशेषताएं/उपलब्धियां/सामाजिक सेवा का वर्णन विस्तृत रूप से निचे दिया गया है।

जीवन परिचय ऊंचाई, वजन, रिकार्ड्स, ब्यक्तिगत एवं पारिवारिक जीवन, अन्य रोचक जानकारियां हिंदी में
शुभ नामपरमहंस दाती जी महाराज-Paramhans Daati Maharaj
उप नाम मदन मेघवाल शनि बाबा-Madan Meghwal Shani Baba
व्यवसायधार्मिक नेता
राष्ट्रीयताभारतीय (Indian)
कैरियर की शुरुआत 7 साल की उम्र में
वर्तमान गृह 329, असोला, फतेहपुर, बेरी मेहरौली, नई दिल्ली-110074
शारीरिक आँकड़े
ऊंचाई* सेन्टीमीटर्स 167 सेंमी. में
वजन* 67 किलोग्राम
5 फिट 5 इंच
शारीरिक रूप रेखा 40.33.16
कमर साइज़33
छाती साइज 40
बिसेप्स साइज16
खङाऊँ साइज 9
ड्रेस साइज 5
व्यक्तिगत जीवन
जन्म की तारीख 10 जुलाई 1950
वर्तमान आयु (2017)67 वर्ष
जन्म स्थान अलवास पाली राजस्थान जयपुर
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
स्कूल नाम ज्ञात नहीं
गर्ल्स फ्रेंड का नाम श्रद्धा उर्फ़ नीतू
परिवार
माता का नामज्ञात नहीं
पिता का नामदेवाराम मेघवाल
भाई का नामतीन सौतेले भाई अनिल, अशोक व अर्जुन
बहन का नाम ज्ञात नहीं
धर्महिन्दू
जाति दलित
आँख का कलरकाला
बालों का कलरकाला
वैवाहिक स्थित ज्ञात नहीं
राशिकर्क

यौनशक्ति एवं वीर्य बृध्दि, गुप्त रोग के लिए घृतकुमारी का प्रयोग CLICK HERE

Table of Contents

अनाथ बालक मदन का दाती महराज तक का सफर

गांव के अपने साथी के साथ मदन दिल्ली में आ गए। कुछ लोग बताते हैं कि पहले तो मदन ने चाय की दुकानों में छोटे-मोटे काम किए और बाद में केटरिंग का काम सीख लिया। इसके बाद मदन जन्मदिन और छोटी-मोटी पार्टियों के लिए केटरिंग करने लगे। मदन की मुलाकात 1996 में राजस्थान के एक ज्योतिषी से हुई। मदन ने केटरिंग का काम करने के साथ साथ जन्मपत्री देखना सीख लिया। बिना काम किये अधिक कमाई होने कारन मदन ने केटरिंग का कारोबार बंद कर दिया और कैलाश कॉलोनी, दिल्ली में ज्योतिष केंद्र खोल दिया तथा अपना नाम मदन से बदलकर दाती महाराज रख लिया।

दाती महराज पर बलात्कार एवं यौन शोषण का आरोप

10 जून 2018 को, फतेहपुर बेरी (भारतीय दंड संहिता धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत) शिष्या के साथ बलात्कार करने का केश दर्ज किया गया। दाती महाराज की महिला शिष्य ने शनि मंदिर के अंदर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। शिष्या ने इस घटना को प्रकट नहीं किया। क्योंकि वो सामाजिक कलंक और महाराज की धमकी के कारण महिला शिष्य ने केश दर्ज नहीं किया। दाती महाराज के आश्रम में कई महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप हैं। पीड़िता की तरफ से दर्ज केस में दाती महाराज के साथ-साथ उनके भाइयों अशोक, अर्जुन और अनिल पर भी रेप के आरोप हैं

जब दाती महराज पर शनि भगवान हुए मेहरबान

दाती महाराज जब उनके पास कोइ आता उनकी जन्मपत्री देखकर शनि की चाल का खौफ दिखाने दिखाकर  मोटी रकम वसूलते। दिल्ली में 1998 में के विधानसभा दाती महाराज ने एक नेता की कुंडली देखकर कह दिया कि वह चुनाव जीत जाएगा और वास्तव में वह चुनाव जीत भी गया। चुनाव जितने की खुसी में खुशी में उसने फतेहपुर बेरी में अपने पुश्तैनी मंदिर का काम दाती महाराज को सौंप दिया। इस भविष्यवाणी से दाती महाराज चर्चा का विषय बन गए। शनि का प्रकोप दिखाकर दाती महराज मंदिर के आसपास की जगहों पर भी पूर्णरूप से कब्जा जमा लिया।

कन्या भ्रूण संरक्षण दिवस – दाती महराज

दाती महराज अपना जन्मदिन “कन्या भ्रूण संरक्षण दिवस” के रूप में मनाया करता थे जबकि उनके आश्रम की कन्या ने दाती महराज के चरित्र पर बलात्कार का आरोप लगाया है।

कन्या भ्रूण संरक्षण दिवस के मौके पर दाती महाराज ने कहा था कि कन्या भ्रूण हत्या, महिलाओं का अपमान और नारी जाति की अवहेलना करना समूची मानव जाति के लिए कलंक है। कन्या भ्रूण हत्या को जड़ से मिटाना चाहिए। बाबा ने कहा कि बेटी भगवान की नेमत है। बेटियां बरकत देने वाली और भाग्यशाली होती हैं।

पिछले वर्ष दाती महराज के जन्मदिन पर आयोजित कन्या भ्रूण संरक्षण दिवस के मौके पर केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय उपभोक्ता राज्यमंत्री सीआर चौधरी, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा, केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री मंत्री श्रीपद यशो नाइक, केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री गिरीराज सिंह और राज्य के अनेक मंत्रियों और जन प्रतिनिधियों ने आयोजन की शोभा बढ़ाई थी।

बाबा के जन्म दिन पर समारोह में शामिल हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था “दाती महाराज केवल एक सिद्ध संत ही नहीं, बल्कि समाज के मार्गदर्शक, पथ प्रदर्शक भी हैं। सच्चा संत वही है, जो समाज को सही दिशा में ले जाए और सुसंस्कृत राष्ट्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाए.”

मनोहर लाल खट्टर ने दाती महाराज से हरियाणा में भी बेटियों को संरक्षण देने और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सहयोग करने का आह्वान किया था और इस अवसर पर श्री शनिधाम ट्रस्ट को 21 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी थी। ऐसी मोटी रकम सरकार के खजाने से बाबाओं को जाती रहती है यह तो कोई नई बात नहीं है।

बवासीर का घरेलू रामबाण इलाज तुरंत बवासीर से छुटकारा पाने के मूल मन्त्र

महामंडलेश्वर दाती महराज की विशेषताएं/उपलब्धियां/सामाजिक सेवाएँ

2010 में हरिद्वार में महाकुंभ श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े ने दाती महराज को महामंडलेश्वर की उपाधि दी है। उन्होंने मंदिर को श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर का नाम दिया है

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज

दाती महराज 2010 से अपना नाम दाती महाराज से बदलकर “श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज” रख लिया है।

दाती महाराज के अन्य सामाजिक कार्य

दाती महाराज के आश्रम द्वारा अन्य सामाजिक कार्य जैसे अस्पताल, गोशाला और अनाथालय का भी सञ्चालन किया जाता है।

शनि शत्रु नहीं मित्र है – दाती महाराज

दाती महाराज द्वारा टीवी चैनलों पर ‘शनि शत्रु नहीं मित्र है’ के नाम से प्रोग्राम प्रसारित करते हैं। वर्तमान में बाबा ने खुद का यू-ट्यूब चैनल भी शुरू कर दिया है।

आशावन बाल ग्राम

तब उन्होंने अनाथ बच्चों की देखभाल करने का फैसला किया और अनाथ बच्चों को आश्रय देने के लिए अलवास में ‘आशावन बाल ग्राम’ की स्थापना की।

दलित गरीब एवं पिछड़ों के सेवा

दाती महाराज ने जनजातीय और वंचित बच्चों के लिए राजस्थान के अलवास गांव में ‘गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ की स्थापना किया है।

दाती महाराज का मंत्र

दाती महाराज अपने शिष्यों को “सेवा-सत्संग-सुमिरान” (एसएसएस) मंत्र का उच्चारण करवाते हैं, और दावा करते  है कि जो लोग इस मंत्र का उच्चारण करेंगे उन्हें अपने जीवन में मनबांछित फल की प्राप्ति होगी।

दाती महाराज के बड़े लोगों से सम्बन्ध

देश विदेश की जानी मानी हस्तियां, राजनेता अधिकतर मनोकामना पूर्ण के लिए दाती महाराज के आश्रम, भव्य बंगले तथा दिल्ली के फतेहपुर बेरी में शनि मंदिर में माथा टेकने आते जाते रहते हैं।

दाती महाराज की पुस्तकें

दाती महाराज ने ज्योतिष, वास्तु, आध्यत्मिक, स्वास्थ्य और इलाज सम्बंधित विभिन्न विषय पर 250 से अधिक पुस्तकों की रचना की है।

दाती महाराज ज्योतिषीय शिविर

अपने संगोष्ठियों और शिविरों में ज्योतिषीय की राय देने के साथ साथ दाती महाराज लोगों को भगवान के वास्तविक दर्शन से अवगत कराते हैं और समाज में भगवान शनि के बारे में फैली कुरीतियों को दूर करते हैं।

मधुर प्रवचन

दाती महाराज के मधुर प्रवचन और ज्योतिष के बारे में उनका ज्ञान दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोगों को आकर्षित करता है।

श्री शनि धाम ट्रस्ट

दाती महाराज के ‘श्री शनि धाम ट्रस्ट’ की स्थापना का उद्देश्य सामाजिक कल्याणकारी गतिविधियों को सुचारुरूप से चलाना है एवं शनि के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

शनिधाम ट्रस्ट द्वारा गरीब परिवारों को सहायता

श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज के शनि धाम ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष 700 परिवारों को 10 किलो गेहूं व पेंशन के रूप में 300 सौ रुपए नकद प्रदान किए जाते हैं।

स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

शनि धाम ट्रस्ट की तरफ से समय समय स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमे दाती महराज उपस्थित रहते हैं।

बेटी वचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी वचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को आलावास में नयी दिशा दिया है दाती महाराज समय समय पर बेटी वचाओ बेटी जागरूकता शिविर का आयोजन करते रहते हैं।

कठोर दिखने वाले कितने भावुक हैं दाती महाराज

गतवर्ष श्री शनिदेव सेवा समिति घाणेराव के तत्वाधान में आयोजित बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत जब मंच पर गुरुकुल विद्यालय आलावास के मासूम बच्चों ने कन्य भ्रूण हत्या पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे तो उनकी प्रस्तुत देख दाती महाराज भी भावुक हो गये और वे अपनी अश्रुधारा को रोक नहीं पाये। दाती को भावुक होते देख कार्यक्रम उपस्थित जनसमुदाय की आंखों से भी आंसू बहने शुरू हो गये थे।

Progress in Rape Case of Daati Maharaj

Daati Maharaj Rape Case एक अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आश्रम में रहकर करीब 700 लड़कियां पढ़ाई कर रही हैं। सभी का खर्च दाती महाराज उठाते हैं। अभी तक दाती महराज के खिलाफ पुलिस को कोइ सबूत नहीं प्राप्त हुआ है।

बाबा दाती महाराज का चरित्र जाति जीवनी-Daati Maharaj Biography in Hindi, Daati Mahraj ki jivani, Jati,  charitra, jati, Dati Mharaj ki samajik visheshtayen.

Comments

Comments

One Response
  1. अरविंद कुमार Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *