Menu

प्रमोद तिवारी चरित्र चित्रण जीवनी – Pramod Tiwari Biography in Hindi

images-4

For information in English click here

जीवनी ऊंचाई, वजन, रिकार्ड्स, ब्यक्तिगत एवं पारिवारिक जीवन, राजनीति एवं अन्य रोचक जानकारियां
नामप्रमोद तिवारी
उप नाम प्रमोद भैया
व्यवसायराजनेता
राजनीति से पहले एडवोकेट
राजनीतिक दलभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
वर्तमान एम पी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित
पद ग्रहण करने की तिथि 14 दिसंबर 2013
शारीरिक आँकड़े
ऊंचाई * सेंटिमेटेर्स - 178 सेमी में
मीटर्स - 1.78 मीटर में
फिट/ इंच - 5 ' 9 "
वजन *85 किलोग्राम
187 पाउंड एलबीएस
शारीरिक गठन* छाती : 40 इंच
भुजाएं : 13 इंच
व्यक्तिगत जीवन
जन्म की तारीख16 जुलाई 1951
2016 में आयु 65 वर्ष
जन्म स्थानकुंडा, प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
प्रमोद तिवारी का नई दिल्ली निवास (i) के कामराज मार्ग, नई दिल्ली। (ii) सी -1 / 6, लोधी गार्डन, नई दिल्ली
1,K.Kamraj Marg, New Delhi. 110011
Tel. (O) : 23792325
Mobile # : 9013181011, 9415200700
प्रमोद तिवारी गृह नगर ग्राम - शीतलमऊ, पोस्ट - लालगंज अझारा, जिला, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश पिन कोड 230 132
स्थायी पता ग्राम और पोस्ट संग्रामगढ़, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
पिन कोड 230 143
शैक्षिक योग्यताबीएससी, LL.B.
परिवार
पिता जी का नाम स्वर्गीय सरयू प्रसाद तिवारी
माता जी का नाम स्वर्गीय इंद्राणी देवी
धर्महिंदू
वैवाहिक स्थिति विवाहित, 09 जून 1973
पत्नी स्वर्गीय डॉ अलका तिवारी (मृत्यु 27 अप्रैल 2012)
बेटियां श्रीमती अराधना मिश्रा (मोना)
विजयश्री तिवारी (सोना)
अंबिका मिश्र (पती आराधना मिश्रा)
family-pramod-tivari
शौक जन सेवा, समाज सेवा
मनपसंद चीजें
पसंद मधुर बोली अवधी
पसंदीदा पूजा स्थल शिव मंदिर बाबा घुइसर नाथ धाम, प्रतापगढ़
ratnapramodji1-1
पसंदीदा राजनेता
Smt Soniya Gandhi
sonia-gandhi_416x416
Shri Rahul Gandhi
rahul_gandhi_1
Rajkumari Ratna Singh
rajkumari_ratna_singh_mp_pratapgarh
पसंदीदा अभिनेत्रीनगमा
heroine_nagma
पसंदीदा अभिनेताराज बब्बर
rajbabbar
पसंदीदा गायकमनोज तिवारी
manoj_tiwari_ji
Lokgeet 'Birha' Singer Late Haidar Ali
hqdefault
पसंदीदा व्यंजनशाकाहारी
लगभग*

प्रमोद तिवारी के बारे में कुछ रोचक जानकारियां

  • पहली बार 1980 में प्रतापगढ़ की जनता ने प्रमोद तिवारी को ‘रामपुर खास’ विधान सभा सीट से कांग्रेस का विधायक चुना था।
  • 14 दिसम्बर 2013 को तिवारी जी ने राज्य सभा के सदस्य के रूप में पद ग्रहण किया।
  • रामपुर खास की जनता ने प्रमोद तिवारी को लगातार 9 बार चुनकर प्रमोद तिवारी के साथ ‘रामपुर खास’ का नाम भी ‘गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, में दर्ज करा दिया है।
  • 1980 के बाद से रामपुर खास की जनता एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने इस सीट पर आज तक किसी दल को खाता नहीं खोलने दिया।
  • विधान सभा क्षेत्र रामपुर खास में 2,78,741 मतदाता हैं जिनमें 1,28,242 महिला मतदाता हैं जिसमे ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 80,000 ज्यादा है।
  • प्रमोद तिवारी पर समाजवादी पार्टी नेतृत्व एवं सहारा इंडिया परिवार से नजदीकी रिस्ता बनाये रखने का भी आरोप  लगता रहा है।
  • प्रमोद तिवारी को रामपुर खास एवं कांग्रेस पार्टी में भी ब्राह्मणों का नेता माना जाता है।
  • रामपुर खास क्षेत्र में  खास बात यह है कि  इलाके में प्रमोद तिवारी जी ने राजकुमारी रत्ना से मिलकर सड़कों  का जाल  बिछा दिया है साथ ही नदियों के पुल, पानी पीने की ब्यवस्था एवं घर घर बिजली पहुँचाने का अथक प्रयास किया है।
  • प्रमोद तिवारी के ऊपर समय समय पर हर पार्टी के नेताओं से साटगांठ के आरोप लगते रहें हैं।
  • प्रमोद तिवारी की वफ़ादारी की झलक कांग्रेस के प्रति देखने को मिल ही जाती है, जैसे कार्यकर्तों को सम्बोतधित करते हुए  गाँधी परिवार के बारे में कुछ इस प्रकार बोल गए  “राहुल का ललाट इसलिए चमकता है कि क्योंकि इसपर इंदिरा और राजीव गांधी के बलिदान का तिलक लगा है।  कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, राहुल के नेतृत्व में अगर राजीव गांधी का लहू है तो फिर सोनिया गांधी का दूध भी इसलिए वो हमारे नेता हैं”।
  • यूपी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण कार्ड खेल रही कांग्रेस का खेल बिगाड़ने के लिए बीजेपी ने रीता बहुगुणा जोशी को तोड़ लिया है। अब उसके निशाने पर कांग्रेस के यूपी में दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी औैर उनका परिवार हैं। यूपी बीजेपी के ही एक प्रवक्ता का दावा है कि प्रमोद तिवारी अगले 6 महीने में बीजेपी में शामिल होंगे। हालांकि प्रमोद तिवारी ने इस दावे को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

आराधना मिश्रा मोना जी का राजनितिक सफर एवं जीवनी 

aradhana mishra

इसे भी पढ़ें:

All India Army Rally Bharti Program 2019-2020
ऑल इण्डिया आर्मी रैली भर्ती प्रोग्राम
All ARO NotificationClick Here

सुंदरकांड हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments

Comments

2 Comments
  1. शास्त्री सौरभ त्रिपाठी Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *