Katrina Kaif कैटरीना कैफ की जीवनी – Katrina Kaif Biography in Hindi
कैटरीना कैफ का जीवन परिचय: कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। कैटरीना कैफ की वर्तमान आयु 36 वर्ष है। उनका गृहनगर लंदन, यूनाइटेड किंगडम में है। कैटरीना कैफ एक बच्चे की माँ होने के दौरान भी बहुत यात्रा की। कैटरीना कैफ के जन्म के बाद उनका परिवार विभिन्न देशों में रह चूका है जैसे- चीन, जापान, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, बेल्जियम और कई अन्य यूरोपीय देशों जैसे हांगकांग आदि शामिल है। कैटरीना कैफ जब 14 साल की थी, तभी वो अपनी मम्मी के पास इंग्लैंड चली गई थी। जहां वो तीन साल से अधिक दिन तक रहीं और इंग्लैंड के हवाई में आयोजित होने वाले सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया और उस प्रतियोगिता को जितने में कामयाब हुई। जिसके बाद उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में काम मिलना प्रारम्भ हो गया और वो लंदन में एक पेशेवर मॉडल बन गईं। कैटरीना कैफ ने 17 साल की उम्र में ही मॉडलिंग और असाइनमेंट के लिए भारत आ गईं। कैटरीना कैफ अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो अपने पिता के संपर्क ज्यादा नहीं रहती थी। शुरुआती दिनों वो अपनी मां के उपनाम का इस्तेमाल किया, लेकिन जब वो भारत में शिफ्ट हुई तो उन्हें अपना उपनाम बदलकर अपने पिता के उपनाम पर रखना पड़ा।