Menu

संतोष सेवा इंटर कॉलेज दखवापुर कुंडा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश

book-donations-08

संतोष सेवा इंटर कॉलेज दखवापुर (SSIC Dakhawapur) कुंडा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश: परम पूज्य गुरुवर सेवादास संतोषदास की प्रेरणा से ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक सुधार एवं चहुमुखी विकाश के लिए पिछले 50 वर्षो से निरंतर प्रयासरत, साहसी, सच्चे कर्मठ,  ईमानदार संस्थापक श्री राम सुख पटेल द्वारा संचालित “संतोष सेवा इंटर कॉलेज, दखवापुर, कुंडा, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश” का विवरण एवं विशेषताएं कुछ इस प्रकार से है:-

संस्था का नाम
संतोष सेवा इंटर कॉलेज दखवापुर
संस्थापक/प्रबंधक श्री राम सुख पटेल
अध्यक्ष श्री माताभीख पटेल
प्राचार्य
(संस्थापक/वर्तमान )
श्री प्रमोद कुमार पटेल
काल्पनिक संरचना श्री बद्री प्रसाद पटेल "डाक बाबू"
प्रेरणा श्रोत श्रद्धेय स्वामी 'सेवादास संतोषदास' जी महराज
निरंतर सहयोग श्री राजाराम पटेल एवं श्री बलबीर पटेल
विद्यालय का स्थापना वर्ष1999
प्राथमिक विद्यालय मान्यता प्राप्त वर्ष 2001
हाई स्कूल मान्यता प्राप्त तिथि 25 अक्टूबर 2008
इंटर मीडिएट मान्यता प्राप्त तिथि 28 अगस्त 2010
शिक्षण कक्षाएं नर्सरी से इण्टर कॉलेज तक
विद्यालय का पता संतोष सेवा इंटर कॉलेज ग्राम व् पोस्ट दखवापुर, कुंडा, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश - 230 143
For information in English click here

संस्था का उद्देश्य : किताबी शिक्षा के अतिरिक्त विद्यार्थियों को निम्नलिखित विषयों पर विशेष जागरूक करना :-

  • शिक्षार्थ आइये, सेवार्थ जाइये।
  • विद्यार्थियों को सच्चे, अनुशाशित, ईमानदार, वफादार, देश भक्त नागरिक बनाना।
  • विद्यार्थियों को सामाजिक कुरीतियो एवं रूढ़िवादी परंम्पराओं को समूल नष्ट करने के लिए जागरूक  करना।
  • विद्यार्थियों को जाति विहीन एवं दहेज़ बिहीन समाज के श्रजन के लिए प्रोत्साहित करना।
  • महिला शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देना।
  • शिक्षा के साथ साथ स्वच्छता पर विशेष बल देना।
विशेष सुबिधाये
  • विद्यालय परिसर का 75% क्षेत्र फूल पौधों से हरा भरा।
  • सुद्ध जल की सुबिधा।
  • बालिकाओं एवं बालकों के लिए वाश रूम की सुबिधा।
  • खेल कूद की ब्यवस्था।
  • प्रतिदिन सफाई की उत्तम ब्यवस्था।
  • इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की सुबिधा।
  • कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कोचिंग।
  • स्वास्थ एवं चिकित्सा के लिए सरकारी चिकित्सालय की सुबिधा।
  • अनुरोध : अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय में आने वाले अप्रैल 2020 से प्रवेश अवश्य करायें एवं  क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध है कि अपना कमेंट किसी भी भाषा में नीचे बॉक्स में जरूर लिखें।
  • किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए किसी भी भाषा में नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Contact Number SISC Dakhwapur

Principal Shri Pramod Kumar Patel: 8127235055 

Courtesy of Shri Toofan Singh Yadav Mob 9794875675

श्री तूफ़ान सिंह यादव के सौजन्य से

इसे भी पढ़ें:

All India Army Rally Bharti Program 2019-2020
ऑल इण्डिया आर्मी रैली भर्ती प्रोग्राम
All ARO NotificationClick Here

सुंदरकांड हिंदी में पढ़ने के लिए क्लिक करें

उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड नई परीक्षा नीति  की जानकारी के लिए क्लिक करें 

अंग्रेजी में जानकारी के लिए क्लिक करें 

Comments

Comments

No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *