Menu

ARO नागपुर आर्मी रैली भर्ती प्रोग्राम 2020

चंद्रपुर नागपुर आर्मी रिलेशन स्पोर्ट्स ओपन रैली भर्ती प्रोग्राम 2020

ARO नागपुर आर्मी रैली भर्ती प्रोग्राम 2020: आर्मी भर्ती ऑफिस नागपुर द्वारा सैनिक पोस्ट सोल्जर GD सोल्जर क्लर्क, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेड्समैन, सिपाही फार्मा, JCO, धर्म शिक्षक पद के लिए सेना भर्ती कार्यालय नागपुर द्वारा ऑनलाइन आवेदन नोटिफिकेशन जारी किया नागपुर है। ARO नागपुर आर्मी रैली भर्ती अकोला, अमरावती, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंडिया, नागपुर, वर्धा, वशीम, यवतमाल जनपद की सेना भर्ती का आयोजन चंद्रपुर में किया गया है। चंद्रपुर सेना रैली भर्ती के लिए योग्य उमीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन क्वालिफिकेशन और फिजिकल योग्यता के आधार पर सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं।

भारतीय सेना में भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष होती है किसी के बहकावे में न आयें
Army Bharti Rally Program 2020-2021 हिंदी में पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Relation Recruitment Rally Program 2020-2021 In HINDI Click Here
स्वास्थ्य वर्धक घरेलू औषधियां - क्लिक करें

ARO नागपुर आर्मी रैली भर्ती 2020, Maharashtra आर्मी रैली भर्ती नागपुर 2020, ARO नागपुर आर्मी रैली, चंद्रपुर आर्मी रैली भर्ती प्रोग्राम ARO नागपुर, ARO नागपुर आर्मी आर्मी रिक्रूटमेंट रैली, नागपुर आर्मी रैली आवेदन, फिजिकल प्रोग्राम नागपुर रैली, नागपुर आर्मी रैली रजिस्ट्रेशन, नागपुर आर्मी रैली भर्ती डेट 01-12-2019 से 10-12-2019, नागपुर रैली आर्मी भर्ती डेट एप्लीकेशन, फिजिकल, मेडिकल, लिखित परीक्षा, रिजल्ट डेट, चंद्रपुर में सेना रैली भर्ती प्रोग्राम. फिजिकल एडमिट कार्ड, लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र नागपुर प्लेस ऑफ़ रिटेन एग्जाम ए आर ओ नागपुर रैली भर्ती कार्यक्रम। ARO नागपुर खुली रैली भर्ती. ARO नागपुर स्पोर्ट्स रैली भर्ती. ARO नागपुर रिलेशन रैली भर्ती.

विशेष सूचना: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की समान रैली के लिए एक से अधिक आवेदन न करें। इस प्रकार के सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया जायेगा एवं आवेदक की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है

Notice: Candidates are warned NOT to submit multiple applications for the same rally. All such multiple applications will be cancelled and will lead to forfeiture of candidature.
  • ARO Nagpur Open Rally Bharti 2020
  • ARO Nagpur Sports Rally Bharti 2020
  • ARO Nagpur Relation Rally Bharti 2020

DATE OF PHYSICAL TEST ARO NAGPUR AT CHANDRAPUR 2020

ज़िलेवार शारीरिक दक्षता परीक्षण सेना भर्ती नागपुर/ चंद्रपुर
Zilewar Program Army Rally Bharti ARO Nagpur at Chandrapur

"आप की कड़ी मेहनत, लगन, अनुशासन, और अपने आप पर विश्वास ही आप के सफलता की कुंजी है"

आवश्यक योग्यता इंडियन सेना रैली भर्ती नागपुर
Indian Army Recruitment Rally Eligibility Nagpur ARO

Age Limit
आयु सीमा

सैनिक वर्ग पोस्ट
Army Trade/ Category
आयु सीमा
Army Bharti Age
सैनिक सामान्य ड्यूटी
Sol GD
17 ½-21 वर्ष
सैनिक क्लर्क
Sol Clerk
17 ½-23 वर्ष
सैनिक तकनीकी
Sol Tech
17 ½-23 वर्ष
सैनिक नर्सिंग सहायक
Sol NA
17 ½-23 वर्ष
सैनिक ट्रेड्समैन
Sol Tdn
17 ½-23 वर्ष
सैनिक फार्मा
Sep Pharma
19-25 वर्ष
सर्वेयर Surveyor19-25 वर्ष
शिक्षक
AEC Hav
20-25 वर्ष
धर्म शिक्षक
JCO RT
27-34 वर्ष
प्रादेशिक सेना
TA
18-42 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता – Education Qualification

सैनिक पद
Soldier Post
शैक्षणिक योग्यता
Education Qualification
सैनिक सामान्य ड्यूटी
Solider GD
किसी भी विषय से 45% अंक के साथ दसवीं पास, प्रत्येक विषय में 33 % अंक आवश्यक है। 10th Pass with 45% marks in aggregate and 33% in each Subject.
सैनिक ट्रेड्समैन
Soldier Tdn
प्रत्येक विषय में 33% अंक के साथ आठवीं या साथ दसवीं पास। 8th pass/ 10th pass/ ITI with minimum 33% marks in each subject
सैनिक टेक्निकल
Soldier Technical
भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों में 40 % अंको के साथ १२वीं पास, बारहवीं में कुल अंको का प्रतिशत 50% होना चाहिए। 10+2 Examination pass in Science with Physics, Chemistry, Maths and English with 50% marks in aggregate and 40% marks in each subject
सैनिक नर्सिंग
Soldier NA
भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों में 40% अंको के साथ १२वीं पास, बारहवीं में कुल अंको का प्रतिशत 50% होना चाहिए। 10+2 pass in Science with Physics, Chemistry, Biology and English with 40% marks in compulsory subjects and 50% marks in aggregate
सैनिक क्लर्क 10+2 के प्रत्‍येक विषय में 50 प्रतिशत अंक, अंग्रेजी और गणित के साथ कुल 60 प्रतिशत अंकों के उत्‍तीर्ण। 10+2 Pass. Should have secured 50% marks in each subject with English and maths and 60% marks in aggregate in Class XII.

प्रवेशपत्र Admit Card

सेना रैली भर्ती प्रवेशपत्र Admit Card: आर्मी रैली भर्ती में जाने वाले उम्मीदवरों को दो प्रकार का एडमिट कार्ड दिया जाता है। पहला एडमिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन के बाद इ मेल पर सेना मुख्यालय द्वारा जारी किया जाता है और दूसरा प्रवेश पत्र आर्मी भर्ती परीक्षा में सम्लित होने के लिए रैली के दौरान फिजिकल टेस्ट, फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट, मेडिकल टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट परिक्षण के दौरान सफल पाए गए उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारयों द्वारा जारी किया जाता है। एप्लिकेंट को एडमिट कार्ड में दिए गए अनुदेशों का सही रूप से पालन करना चाहिए।

शारीरिक दक्षता टेस्ट – Physical Fitness Test (PFT)

शारीरिक दक्षता टेस्ट
Physical Test
समय-Time/
Group
अंक-Marks
1 मील की दौड़
1600 Mtr Race
5 मिनट 30 सेकंड तक
ग्रुप 1
60
5 मिनट 30 सेकंड से
5 मिनट 45 सेकंड तक
ग्रुप 2
48
बीम/ पुलअप्स
Beam/ Pull-Ups
बीम की संख्या
No of Beam
अंक-Marks
1040
933
827
721
616
9 फिट का खड्ढा कूद
9 Feet Ditch
पास होना चाहिए
Qualify
कोई अंक नहीं
No Marks
ज़िग जाग बैलेंस
Zig-Zag Balance
पास होना चाहिए
Qualify
कोई अंक नहीं
No Marks

शारीरिक मापदण्ड Physical Standard Test

शारीरिक मापदण्ड
Physical Standard
ऊंचाई
Height
छाती
Chest
सैनिक GD ट्रेड्समैन
Soldier GD and Tdn
168 cm77-82 cm
सैनिक टेक्निकल
Soldier Tech, NA
16776-81 cm
सैनिक क्लर्क
Soldier Clerk
162 cm77-82 cm
धर्म शिक्षक
JCO RT
160 cm77-82 cm
प्रादेशिक सेना
TA
160 cm77-82 cm

शारीरिक मानक में छूट
Relaxation in Physical Standard Nagpur Rally Bharti

सेना रैली भर्ती शारीरिक माप में छूट PMT Relaxation in Army Bharti ऊंचाई
Height
छाती
Chest
वजन
Weight
 
सैनिक सेवारत/भूतपूर्व/युद्ध विधवा के पुत्र02 cm01 cm02 kg
युद्ध विधवा का पुत्र या दामाद, अगर उनका पुत्र नहीं है, सेवारत सैनिक / भूतपूर्व सैनिक का क़ानूनी गोद लिया गया बेटा02 cm01 cm02 kg
श्रेष्ठ/उत्कृष्ट खिलाडी
Outstanding Sportsmen
02 cm03 cm05 kg

शारीरिक चिकित्सा परीक्षा Medical Test

मेडिकल परीक्षा टेस्ट Medical Exam: फिजिकल फिटनेस टेस्ट और फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट, दस्तावेज का परीक्षण होने के बाद सेना रैली भर्ती उम्मीदवारों को सेना भर्ती चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसमे आवेदक के शरीर के प्रत्येक भाग का बारीकी से परिक्षण किया जाता है। मेडिकल टेस्ट में कैंडिडेट की बॉडी का टेस्ट निम्नलिखित प्रकार से किया जाता है:-

(a) अभ्‍यर्थी को हड्डियों में कोई रोग नहीं होना चाहिए।

(b) पैदल सेना के लिए सैनिक (सामान्‍य ड्यूटी) की नेत्र दृष्टि 6/6 होनी चाहिए।

(c) घुटने आपस में सटने नहीं चाहिए।

(d) फ्लैट फ़ीट नहीं होना चाहिए।

(e) हाईड्रोसील नहीं होना चाहिए।

(f) बवासीर जैसी बीमारी नहीं होनी चाहिए।

(g) एक अभ्‍यर्थी को शारीरिक रूप से सुदृढ़ और उत्‍तम मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य वाला होना चाहिए।

(h) छाती भली-भांति विकसित एवं कम से कम 5 सेमी. फुलाने की क्षमता होनी चाहिए।

(j) दोनों कानों की श्रवण श्‍क्ति (सुनने की क्षमता) सही होनी चाहिए और दोनों आंखों की रोशनी भी सही होनी चाहिए। अभ्‍यर्थी को प्रत्‍येक आंख से दूरी पर स्थित देखे जाने वाले चार्ट में 6/6 पढ़ने में सक्षम होना चाहिए।

(k) Color Blindness रंग दृष्टि, सीपी – III (1.5 मीटर पर मार्टिन लैर्न्‍टन के द्वारा दर्शाए गए रंगों में सफेद, लाल और हरे को सही से पहचान) होना चाहिए।

(l) अभ्‍यर्थी के कम से कम 14-14 दांत, बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ, कीड़ेरहित होने चाहिए।

स्पोर्ट्स रैली भर्ती आर्मी नागपुर Sportsman Army Rally Bharti ARO Nagpur

Level of Sports: स्पोर्ट्स भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, विश्वविद्यालय स्तर अथवा क्षेत्रीय टीम का  प्रतिनिधत्व जिला स्तर पर किया किया होने चाहिए हो।  सेना में स्पोर्ट्स मैन भर्ती के लिए खेल की सूची List of Games and Sports for Army Recruitment Rally Bharti ARO Nagpur as under:-

List of Games and Sports: क्रिकेट Cricket, कबड्डी Kabaddi, कुश्ती Wrestling, हॉकी Hockey, फुटबॉल Football, वॉलीबॉल Volleyball, भारोत्तोलन Weight Lifting,  तीरंदाजी (Archery), बैडमिंटन Badminton , बास्केटबाल Basketball, मुक्केबाजी Boxing,  सायक्लिंग Cycling,  घुड़सवारी के खेल Equestrian Sports, फेन्सिंग Fencing, गोल्फ Golf, जिमनास्टिक्स Gymnastics, बॉडी बिल्डिंग Body Building,  हैंडबाल Handball, जूडो Jodo,  क्याकिंग व कैनोइंग Kayaking and Canoeing, कराटे Karate, रोइंग Rowing, तैराकी Swimming, स्क्वाश Squash, शूटिंग Shooting, गोताखोरी,  पोलो Polo,  सेलिंग और नौकायन Sailing, टेनिस तायक्वोंडो Taekwondo.

स्पोर्ट्समैन आर्मी भर्ती अतिरिक्त अंक नागपुर आर्मी रैली भर्ती
Bonus Marks Sports Candidates ARO Nagpur Army Rally Bharti

स्पोर्ट्स का स्तर
Level of Sports
बोनस अंक
Bonus Marks
ओलिंपिक कॉमन वेल्थ गेम्स Olympic -Common Wealth Games20
अंतर्राष्ट्रीय स्तर International Games15
राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर National and State Level Games15
जिला स्तर District Level Games 10
विश्वविद्यालय और क्षेत्रीय टीम University and Regional Team05

भाई बंधु रिलेशन आर्मी रैली भर्ती सेना भर्ती नागपुर
ARO Nagpur Relation Army Rally Bharti 2020

रिलेशन भर्ती नागपुर – ARO Nagpur Reation Recruitment Rally: सेना भर्ती कर्यालय नागपुर के जिलों के अंतर्गत आने वाले सेवारत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध विधवा के पुत्र एवं सैनिक के रियल भाई ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रिलेशन रैली
Relation Bharti
अतिरिक्त
Bonus Marks
सेवारत सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/ युद्ध विधवा के पुत्र 20 Marks

बोनस मार्क्स राष्ट्रीय कैडेट कोर कैंडिडेट्स
Bonus Marks of NCC Candidates for ARO Nagpur Rally Bharti

एन सी सी प्रमाणपत्र
NCC Certificate
अतिरिक्त
Bonus Marks
सैनिक GD
Sol GD
क्लर्क, टेक्निकल
Sol Clk, Tech
ट्रेड्समैन
Sol Tdn
 
NCC A Pramanpatra05 Marks05 Marks05 Marks
NCC B Pramanpatra10 Marks10 Marks10 Marks
NCC C Certificateलिखित परीक्षा से मुक्त Exam Exempted15 Markलिखित परीक्षा से मुक्त Exam Exempted
गणतंत्र दिवस में सम्लित NCC छात्र C Certificate holderलिखित परीक्षा से मुक्त Exam Exemptedलिखित परीक्षा से मुक्त Exam Exemptedलिखित परीक्षा से मुक्त Exam Exempted

NAGPUR ARO ARMY OPEN RECRUITMENT RALLY NOTICE

सेना भर्ती सूचना: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन के के समय प्रयोग किया गया USERNAME और PASSWORD को सुरक्षित रखें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड और Username आवश्यक है।

Notice: The candidates are advised to keep the USERNAME AND PASSWORD Secure for the Application. The Password and username are required to download Admit Card.  

अतिरिक्त बोनस अंक सैनिक लिपिक एंड स्टोर कीपर
Additional Bonus Marks for Clerks

अतिरिक्त बोनस अंक Soldier Clerk/SKT: सेना रैली भर्ती नागपुर में सैनिक लिपिक के सेलेक्शन के लिए क्लर्क श्रेणी के उम्मीदवरों को जिनके पास ओ + लेवल का प्रमाणपत्र होगा उन्हें 15 अंक अतिरिक्त बोनस के रूप में मेरिट में दिया जायेगा। Candidates having O+ Level Computer Certificate issued by DOEACC Society will get additional 15 Marks as Bonus in final merit.

Documents Checking दस्तावेज परिक्षण 

नोट: मूल प्रमाणपत्र  Original Documents: स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा अभिप्रमाणित शिक्षा प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोकॉपी / इंटरनेट से प्रिंटआउट सत्यापित शिक्षा प्रमाण पत्र रैली स्थल पर उन उम्मीदवारों का स्वीकार किया जाएगा जिन उम्मीदवारों के मूल प्रमाण पत्र परिणाम की घोषणा के बाद संबंधित शिक्षा बोर्ड से प्राप्त नहीं किया गया है या उम्मीदवार अन्य संस्थान में पेशेवर पाठ्यक्रम के दौर से गुजर रहा हों एवं अपने प्रमाण पत्र जमा कर दिया है।

मूल दस्तावेज के सूची List of Documents

(a) मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए शैक्षिक प्रमाण पत्र / अंकपत्र ।

(b) अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता राज्य सरकार / तहसीलदार / एसडीएम के द्वारा जारी किए गए फोटोग्राफ के साथ निवास प्रमाण पत्र।

(c) फोटोग्राफ के साथ जाति प्रमाण पत्र गांव के सरपंच द्वारा हस्ताक्षर सिख (मजबी  और रामदासिया), गुर्जर और गोरखा उम्मीदवारों के मामले में छोड़कर जिसमें यह हस्ताक्षर राज्य सरकार / तहसीलदार / एसडीएम के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा किए जाने की आवश्यकता है।

(d) डोगरा समुदाय से संबंधित अभ्यर्थियों को तहसीलदार / सरकार द्वारा प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के द्वारा  जारी किए गए फोटोग्राफ के साथ जाति प्रमाण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

(e) धर्म प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता / तहसीलदार / एसडीएम के द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए।

(f) स्कूलों / कालेजों के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक द्वारा जारी किए गए स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र ।

(g)  गांव के सरपंच / नगर निगम / पुलिस द्वारा जारी किए गए फोटोग्राफ के साथ चरित्र प्रमाण पत्र छह महीने के अंदर का जरी किया होना चाहिए।

(h) गांव के सरपंच / जिला प्रशासन द्वारा जारी तस्वीर के साथ अविवाहित प्रमाण पत्र पिछले छह महीने के अंदर जारी किया गया हो (यदि उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम है)।

(j) रिलेशनशिप सर्टिफिकेट (रिश्ता प्रमाणपत्र) रिकार्ड कार्यालय द्वारा जारी होना चाहिए ( केवल सैनिकों / विधवाओं / युद्ध विधवाओं और पूर्व सैनिकों  के पुत्र के लिए लागू है)।

(k) एनसीसी ए / बी / सी प्रमाण पत्र । एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों के मामले में संबंधित प्रमाण पत्र और गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए प्रमाण पत्र डेस्पेंसशन के लिए प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

(l)  यदि आवेदक ने निम्नलिखित स्पोर्ट्स का  प्रतिनिधित्व किया है तो खेल प्रमाण पत्र  प्रस्तुत करना होगा :-

       (i)  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।

        (ii)  राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।

        (iii)  राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया हो।

        (iv)  विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व अथवा क्षेत्रीय टीम का  प्रतिनिधत्व जिला स्तर पर किया हो।

(m) आवेदकों को ओ+ लेवल (O+ Level) कंप्यूटर प्रमाणपत्र ‘बिज़नेस प्रोफेशनल प्रोग्रामर’ DOEACC सोसाइटी द्वारा जारी किया होना चाहिए

(n)  नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो।  उम्मीदवारों के दोनों कान दिखाई देना चाहिए और सिख (मजबी और रामदासिया) उम्मीदवारों की  पगड़ी के साथ में और बिना पगड़ी के  फोटोग्राफ होना चाहिए।

(o) जिन उम्मीदवारों के लिए कंडी  एरिया प्रमाणपत्र लागू है उनका कंडी क्षेत्र प्रमाण पत्र तहसीलदार / सरकार द्वारा प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के द्वारा जारी किया जाना चाहिए।

(p) एडमिट कार्ड

(r) आधार कार्ड

(s) पैन कार्ड , पास बुक

(t) उपरोक्त क्रमांक 1 से 11 तक दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ प्रत्येक की एक फोटोकॉपी, प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित करके प्रस्तुत करना आवश्यक हैं।

लिखित परीक्षा आर्मी रैली भर्ती नागपुर Written Examination Indian Army

लिखित परीक्षा आर्मी रैली भर्ती नागपुर ARO Nagpur Exam: फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन में पाए गए सफल उम्मीदवारों को आर्मी लिखित परीक्षा में प्रवेश सेना भर्ती अधिकारी द्वारा एडमिट कार्ड रैली भर्ती ग्राउंड पर ही दिया जायेगा। Re-medical उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र सम्बंधित मेडिकल ऑथोरिटी से फिट होने के बाद सेना भर्ती कार्यालय नागपुर द्वारा प्रदान किया जायेगा।

Written Exam Result ARO Nagpur

परीक्षा परिणाम आर्मी रैली भर्ती नागपुर: लिखित परीक्षा का परिणाम सेना भर्ती के वेबसाइट पर श्रेणी के अनुसार एवं वेकन्सी के अनुसार मेरिट बनने के बाद लोड कर दिया जायेगा।

List of District under Army Recruiting Office (ARO) Nagpur

Army Open Rally Bharti Program Akola. Army Open Rally Bharti Program Amravati. Army Open Rally Bharti Program Bhandara. Army Open Rally Bharti Program Chandrapur. Army Open Rally Bharti Program Gadchiroli. Army 0pen Rally Bharti Program Gondia. Army Open Rally Bharti Program Nagpur. Army Open Rally Bharti Program Wardha. Army Open Rally Bharti Program Washim. Army Open Rally Bharti Program Yavatmal.

Comments

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *